Monday, December 13, 2010

भ्रष्‍टाचार की जांच तीन साल से फाइलों में बन्‍द पडी है

सतर्कता समिति

श्रीमान जिला कलेक्‍टर महोदयजी,

जिला कार्यालय जालोर|

विषयः- नगरपालिका भीनमाल द्वारा जारी किये गए पटटी की पत्रावली एवं भूमि के

दस्‍तावेजों की जांच कराने व पट्टा को निरस्‍त करने बाबत

मान्‍यवरजी,

उपरोक्‍त विषयान्‍तर्गत प्रार्थी रमेश कुमार गोदपुत्र भुरारामजी सुथार निवासी भीनमाल का निम्‍नलिखित निवेदन है कि-

नगरपालिका भीनमाल के अध्‍यक्ष श्रीमति सोहनी देवी मेहता, पार्षद एवं पूर्व अध्‍यक्ष श्री तेजराज मेहता (वर्तमान अध्‍यक्ष का पति), तत्‍कालिन अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्‍वरी, कनिष्‍ठ अभिन्‍यता श्री कैलाशजी एवं लिपि श्री नैनाराम बंजाराम भाट की मिलि भगत से सभी कायदे-कानून नियमों को ताक में रखकर नियमन की पत्रावली 77/2001 श्रीमती सुबटी देवी वेबा भूरारामजी सुथार के नाम पट्टा जारी किया गया है|

1) यह कि नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्‍वरी तो आदतन इस प्रकार के व्‍यक्ति है| अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्‍वरी द्वारा इस प्रकार कि हेराफेरी बाडमेर नगरपालिका के पद पर रहते हुए भी की गई थी| बाडमेर खसरा संख्‍या 1431 के सम्‍बन्‍ध में सरकारी दस्‍तावेजों में हेराफेरी व वित्‍तीय अनियमितताओं को लेकर श्रीमान् उपखण्‍ड अधिकारी बाडमेर ने अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्‍वरी के नाम एफआईआर दर्ज कराई है एवं श्रीमान् जिला कलेक्‍टर बाडमेर श्री सुधार कुमार की अध्‍यक्षता में गठित सतर्कता समिति में प्रकरण दर्ज कर श्रीमान् उपखण्‍ड अधिकारी बाडमेर से जांच कराई| श्रीमान् उपखण्‍ड अधिकारी बाडमेर ने दिनांक 5.7.2007 की जांच रिपोर्ट में तत्‍कालिन अधिशाषी अधिकारी रामकिशोर माहेश्‍वरी को दोषी माना गया है एवं जांच सम्‍बन्धित विभाग एवं राज्‍य सरकार को भी भिजवाई गई है| राजस्‍थान नगरपालिका अधिनियम 1959 की धारा 80 के तहत पालिका बाडमेर द्वारा खसरा नम्‍बर 1431 की भूमि पर जारी चोदह पट्टों को नियमानुसार निरस्‍त किया जा रहे है|

2) यह कि नगरपालिका में कार्यरत लिपिक श्रीमान् नैनाराम बंजारा भाट की गिनती आज शहर के करोड पति व्‍यक्तियों में होती है| शहर में पांच भव्‍य मकानों एवं कई प्‍लॉटों का मालिक है| यह सारी सम्‍पति लिपिक के पद पर रहते हुये कहां से अर्जीत की गई है? नगरपालिका भीनमाल के लिपिक नैनाराम बंजारा के सम्‍पति की भी जांच करावें|

3) यह कि उक्‍त जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी द्वारा जिस प्‍लॉट का पट्टा श्रीमती सुबटी के नाम जारी किया है उसी प्‍लॉट से सम्‍बन्धित प्रार्थी द्वारा श्रीमान् को प्रार्थना-पत्र पेश कर जनसुनवाई प्रकरण संख्‍या 496 दिनांक 17.5.2007 में चाही गई वांछित नकलें नगरपालिका भीनमाल आज दिनांक तक प्रार्थी को उपलब्‍ध नहीं कराई गई| प्रकरण संख्‍या 496 के क्रम में श्रीमान् उपखण्‍ड अधिकारी महोदय भीनमाल ने पत्र क्रमांक/सम/07/5068 दिनांक 4/10/2007 को सूचना भेजी है|

अतः श्रीमान् से निवेदन है कि नियमन की पत्रावली संख्‍या 1/90, 2/90, 76/2001, 13/2006, 14/2006, 15/2006 एवं नियमन की पत्रावली संख्‍या 77/2001 श्रीमती सुबटी देवी के नाम जारी गये पट्टा व प्‍लॉट से सम्‍बन्धित सभी दस्‍तावेजों की जांच करावें के नियमानुसार उक्‍त पट्टे को निरस्‍त कराने की कार्यवाही करावें एवं उक्‍त पट्टे को जारी करने वाले जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों दोषी व्‍यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करावें| नगरपालिका भीनमाल के लिपिक नैराराम बंजारा के पास करोडों रूपयों की सम्‍‍पति कहां से आई जिसकी जांच करावें|

दिनांक 11.10.2007

प्रार्थी

रमेश कुमार सुथार

1 comment: